1-ईमेल
के माध्यम से बैंक डिटेल मांगना क्या कहलाता है ?
a)
Email स्पूफिंग
b)
Email स्पैमिंग
c)
हैकिंग
d)
उपरोक्त सभी
2-फोन पर किसी
के अकाउंट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की जानकारी मांगना क्या कहलाता है ?
a)
फिशिंग
b) डिनायल ऑफ सर्विसेस
c)
साइबर स्टॉकिंग
d) Nota
3-किस प्रकार
के साइबर अटैक में आपसे आपके पासवर्ड नाम और जन्मतिथि आदि के बारे में जानकारी मांगी
जाती है ?
a)
साइबर स्टॉकिंग
b) फिशिंग
c)
डिनायल ऑफ सर्विसेस
d) इनमें से कोई नहीं
4-निम्न में
से कौन सा सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है और संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान
करता है ?
a)
स्पाइवेयर
b) वायरस
c)
ट्रोजन हॉर्स
d) none of these
5. उपलब्ध संसाधनों
को मल्टीमीडिया इण्टरफेस प्रदान करने वाली इण्टरनेट सेवा कौन-सी है?
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) गोफर
(c) टेलनेट
(d) FTP
6. कौन शब्द
उन कम्पनियों के लिए प्रयोग होता है जो उपयोगकर्ताओं को इण्टरनेट कनेक्शन प्रदान करती
है ?
(a) ISP
(b) DSL
(c) BPL
(d) VoIP
7. इस प्रोटोकॉल
के अन्तर्गत कम्प्यूटर को इण्टरनेट से सीधे जोड़ा जाता है व इसमें एक डायल अकाउण्ट
व मॉडम की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) Telnet
(b) Usenet प्रोटोकॉल
(c) प्वॉइण्ट प्रोटोकॉल
(d) WAP
8. इण्टरनेट
एक्सेस करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग
संकेतों को डिजिटल
में परिवर्तित करने तथा डिजिटल
सकेंतों को एनालॉग
संकेतों में पुन: बदलने की।
प्रक्रिया को
क्या कहते हैं?
(a) कम्पाइलिंग ।
(b) असेम्बलर
(c) मॉड्यूलेशन तथा डिमॉड्युलेशन
(d) उपरोक्त सभी
9. वेब ब्राउजर
में अंकित होने वाले वेब एड्रेस को आगे आई पी एड्रेस में अनुवादित कर लिया जाता है,
यह कार्य किया जाता है।
(a) ट्रांसलेटर द्वारा
(b) वेब ब्राउजर द्वारा
(e) इण्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा
(d) डोमेन नेम सिस्टम द्वारा
10. मॉड्यूलेशन
व डिमॉड्यूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण कौन है?
(a) प्वाइण्टर
(b) कनेक्टर
(c) डिमोड
(d) मॉडम
11. Wi-Fi का
पूरा नाम क्या है?
(a) वायरलैस फ्लैक्सिबिलिटी
(b) वायरलैस फिडेलिटी
(c) वायरड फीचर्स
(d) उपरोक्त सभी
12. किसी भी
वेबसाइट या वेबपेज को इण्टरनेट पर पब्लिश या उपलब्ध कराने को क्या कहते हैं?
(a) वेब सर्किंग
(b) गूगलिग
(c) सर्चिग
(d) वेब हॉस्टिग
13-IMEI नंबर
देखने के लिए किस कोड का प्रयोग करते हैं ?
a)
*60#
b) $#6#
c)
*#06#
d) none of these
14. इस तकनीक
के माध्यम से वैद्युतीय संकेतों के रूप से डाटा को प्रकाशीय रूप में परिवर्तित कर सूचना
को संचारित किया जाता है, यह है।
(a) ब्रॉडबैण्ड ओवर पावर लाइन
(b) वाई-फाई।
(c) वाई-मैक्स
(d) फाइबर ऑप्टिक
15. यह टेलीफोन
तथा टेलीफोन सेवाओं के लिए आवश्यक लिंक उपलब्ध कराते हैं।
(a) फाइबर ऑप्टिक
(b) इण्ट्रानेट
(c) सेटेलाइट
(d) एक्सट्रानेट
16. यह प्रोटोकॉल
IP आधारित नेटवर्स पर ध्वनि को वितरित कर संचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
(a) TCP/IP
(b) VoIP
(c) SMTP
(d) ATP
17. यह वेब ब्राउजर
टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स दोनों को
सपोर्ट करता
है।
(a) टेक्स्ट ब्राउजर
(b) ग्राफिकल वेब ब्राउजर
(c) वेब सर्वर ।
(d) HTML
18- ईमेल के लिए सन्देश कहाँ बनाते है ?
1) वर्कबुक
2) मैसेज कंपोजीशन
विंडो
3) बीसीसी
4) सीसी
19. इस प्रोटोकॉल
का प्रयोग हैण्डहेल्ड डिवाइसों पर
इण्टरनेट को
एक्सेस करने में होता है।
(a) TCP/IP
(b) VoIP
(c) ARP
(d) WAP
20. कोएक्सियल
केबल के माध्यम से इण्टरनेट की सुविधा को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के लिए क्या प्रयोग
होता है ?
(a) डायल-अप कनेक्शन
(b) मॉडम ।
(c) सेट-अप बॉक्स
(d) केबल मॉडम
No comments:
Post a Comment