Breaking News

(Welcome To Abhay Excel Computer Blog Thanks For Visiting Our Blog)

Friday, April 24, 2020

लिनक्स क्या है - What is linux in Hindi

लिनक्स क्या है ?

Linux एक Multi Operating System है,जिसका विकास Intel 80386 personal computer पर उपयोग के लिए किया गया था।लाइनक्स का विकास लिनक्स टोरवैल्ड ने किया| 1969 में UNIX का विकास हुआ | unix से ही Linux का विकास हुआ है।Linux का Graphical interface, X window System पर आधारित है |

लिनक्स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका सोर्स कोड स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है। जिसमे हम आसानी से बदलाव करके अपने अनुकूल बना सकते है

 

लिनक्स की विशेषताये (FEATURE’S OF LINUX)

1-Linux is portable

2-Linux is open :- लिनक्स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका सोर्स कोड स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है। जिसमे हम आसानी से बदलाव करके अपने अनुकूल बना सकते है

3-Linux is Multitasking

आपरेटिंग सिस्टम द्वारा कई कार्यों को एक साथ करने की क्षमता को ही मल्टीटास्किंग कहते है।

4-Linux is a multi user and multitasking O.S.

5-Virtual Memory

किसी बड़े प्रोग्राम या एप्लीकेशन को संपादित करने के लिए हमे फिजिकल मेमोरी की जरुरत६ होती है जिसे हार्ड डिस्क में स्टोर कर दिया जाता है जिसे आवश्यकतानुसार उपयोग में लिया जा सकता है |

6-Network information service

लाइनेक्स में हम पासवर्ड को शेयर कर सकते है और फाईलो को समूहों में बांटकर नेटवर्क पर उपयोग में ला सकते है।

7-Linux is network  friendly

Linux  एक नेटवर्क फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है जो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर सर्वर या क्लाईंट के रूप में कार्य कर सकता है |यह स्वयं सशक्त इन्टरनेट सेवा प्रदान करने की क्षमता रखता है |

8-Security

लिनक्स यूजर को सुरक्षा प्रदान करता है जैसे पासवर्ड सुरक्षा / विशिष्ट फ़ाइलों के लिए नियंत्रित उपयोग / डेटा का एन्क्रिप्श आदि |

सभी विंडॉज की तुलना में Linux ऑपरेटिंग सिस्टम वायरसमुक्त होता है, सामान्यत स्पाइवेयर, ट्रॉजन, एडवेयर आदि वायरस अटैक लिनक्स में नहीं होते है जिसके कारण यह अत्यधिक सुरक्षित है |



xplain Basic Architecture of Linux, History of Linux in Hindi, Linux operating system in Hindi, What is linux operating system

No comments:

Post a Comment