How To Change Row Height & Column Width In MS Excel|How To Rename And Copy Or Move A Worksheet Data
1-ROW HEIGHT
PROCESS
रो हाइट को बदलने के लिए निम्न कार्य कीजिये1-उस पंक्ति या पंक्तियों का चयन करें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं।
2-मुख पृष्ठ टैब पर(Home TAB), सेल समूह में(cell Group), प्रारूप(format) पर क्लिक करें।
3-सेल आकार(cell size) के तहत, पंक्ति ऊंचाई(row height) पर क्लिक करें।
4-पंक्ति ऊंचाई बॉक्स में(row height box), इच्छित मान(value) टाइप करें, और उसके बाद ठीक(ok) क्लिक करें।
इस प्रकार किसी भी सिलेक्टेड row की हाइट को कम या ज्यादा कर सकते है |
2-AUTOFIT ROW HEIGHT
1-जिस ROW को बदलना चाहते है उस ROW को सेलेक्ट करिए |
2-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-सेल साइज़(CELL SIZE) के तहत, Auto Fit ROW HEIGHT पर क्लिक करें।
3-COLUMN HEIGHT
PROCESS
1-जिस कॉलम को बदलना चाहते है उस कॉलम को सेलेक्ट करिए |
2-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-सेल आकार(CELL WIDTH) के तहत(UNDER), कॉलम चौड़ाई(COLUMN WIDTH) पर क्लिक करें।
4-कॉलम चौड़ाई बॉक्स में(COLUMN WIDTH BOX), वह मान )VALUE)टाइप करें जो आप चाहते हैं।
5-ओके पर क्लिक करें।
4-AUTOFIT COLUMN WIDTH
PROCESS
1-जिस कॉलम को बदलना चाहते है उस कॉलम को सेलेक्ट करिए |
2-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-सेल साइज़(CELL SIZE) के तहत, Auto Fit Column Width पर क्लिक करें।\
इस प्रकार आप कॉलम WIDTH और row कि height को एडजस्ट कर सकते है |
आगे आप जानेंगे कि कैसे आप शीट को रीनेम करना,शीट को कॉपी या MOVE करना साथ ही शीट TAB कलर बदलना |
RENAME SHEET
1-जिस SHEET का नाम बदलना चाहते है उस शीट को सेलेक्ट करिए |
2-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-ORGANIZE SHEETS के अंतर्गत RENAME SHEET पर क्लिक करिए |
4-अब शीट को कोई नाम दे दीजिये जैसे abhayexcelcomputer और enter कर दीजिये |
COPY OR MOVE SHEET
1-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-ORGANIZE SHEETS के अंतर्गत COPY OR MOVE SHEET पर क्लिक करिए |
4-अब MOVE OR COPY का एक डायलाग box खुलेगा |
5-जिस भी शीट को मूव या कॉपी करना है उसे चुनिए और उसके बाद मूव करना है to मूव करिए अगर आप कॉपी करना चाहते है तो उसी box में नीचे CREATE A COPY का आप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करिए इस प्रकार आपकी शीट कॉपी हो जाएगी |
TAB COLOR
1-जिस SHEET का कलर बदलना चाहते है उस शीट को सेलेक्ट करिए |
2-HOME TAB(मुख पृष्ठ टैब) पर, सेल समूह(CELL GROUP) में, प्रारूप(FORMAT) पर क्लिक करें।
3-ORGANIZE SHEETS के अंतर्गत TAB COLOR पर क्लिक करिए |
4-अब कलर बॉक्स से कोई भी कलर सेलेक्ट करके ओके कर दीजिये |
मै आशा करता हूँ कि आप अब आसानी से एक्सेल में उपर्युक्त कार्य कर सकेंगे अगर आपको अभी भी excel में इन फंक्शन का उपयोग करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप मुझे जरुर बताये |
Learn More 👇
ReplyDeleteGeneration of Computer in Hindi ?