1. किसी व्यक्ति को ई-मेल द्वारा मेल भेजने के लिए प्राप्त कर्ता को किस जानकारी का होना अति आवश्यक है।
अ इण्टरनेट
अ माॅडम
अ टेलीफोन लाइन
2. ई-मेल एडेस में दो भाग होते है,पहला भाग यूजर नेम है,जो दूसरे भाग से /के द्वारा अलग रहता है, तो इसमें दूसरा भाग होता है।
अ पासवर्ड
अ मेल प्रोवाइडर
अ वेबसाइट का नाम
अ डोमेन नेम
3. ई-मेल भेजते समय कौन सी लाइन सन्देश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है।
अ TO
अ SUBJECT
अ BODY
अ NOTA
4.सामान्यत; ई-मेल एडेस निम्न में से सि रूप मे होता है।
अ इटैलिक अक्षरों मेें
अ छोटे अक्षरो में
अ बडे अक्षरों में
अ मध्यम अक्षरो में
5. निम्न में से कौन सा इण्टरनेट के पर्सनल कम्युनिकेशन का साधन नहीं है।
अ इलेक्ट्राॅनिक मेल
अ चैट
अ इन्स्टैण्ट मैसेजिंग
अ इन्स्टैट्स
6. ई-मेल अटैचमेंट क्या है।
अ प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई रिस्प्टि
अ ई- मेल के साथ किसी दूसरे प्रोग्राम से भेजा गया अन्य दस्तावेज
अ एक हानिकारक परजीवी, जो सनदेश की कन्टंेट को नष्ट करता है
अ प्राप्तकर्ता की सूची
7.अपने EMAIL ACCOUNT से बाहर आने के लिए निम्न में से कौन सी विधि का प्रयोग किया जाता ह v sing in
v Sing up
v
Sing
out
v Sing down
8. यदि प्रेषक भेजे जाने वाले ई-मेल को बोल्ड इटैलिक इत्यादि टेक्स्ट मे परिवर्तित करना चाहे तो वह निम्न मे से क्या प्रयोग करेगा।
अ रिच टेक्स्ट
अ रिच सिग्नेचर
अ रिच फाॅर्मेट
अ प्लेन फाॅर्मेट
9 ई-मेल क्या है।
अ एक इण्टरनेट स्टंैडर्ड जो यूजर को फाइल अपलोड और डाउनलोड करने देता है।
अ एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कम्प्यूटर पर होता है।
अ एक आॅनलाइन एरिया जिसमे यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रूच से चर्चा करते है
अ कम्प्यूटर नेटवकर्् के माध्यम से सन्देशो और फाइलो का ट्रांसमिशन
10-एक नए वेब पेज पर नेविगेशन हेतु जिसका न्त्स् आपको मालूम है ब्राउजर के किसमे न्त्स् टाइप करे और इण्टर दबांए।
अ एड्रेस बार
अ डोमेन बार
अ एड्रेस बटन
अ डोमेन बटन
11. किसी को ई-मेल भेजना एक प्रकार से है?
अ किसी को पत्र लिखना
अ पिक्चर को बनाना
अ फोन पर बातें करना
अ पैकेज को भेजना
12. यूजरनेम व उसके बाद डोमेन नेम निम्न मे से क्या दर्शाता है?
अ वेब एड्रेस
अ आई पी एड्रेस
अ डोमेन नेमिंग सिस्टम
अ ई-मेल एड्रेस
13. इसके माध्यम से आप ई-मेल कहीं से भी एक्सेस कर सकते है,यह है
अ फोरम
अ वेबमेल इण्टरनेट
अ मैसेज बोर्ड
अ वेबलाॅग
14. ई-मेल सन्देशो के स्टोरेज एरिया को क्या कहते है?
अ फोल्डर
अ डायरेक्टरी
अ मेल बाॅक्स
अ हार्ड डिस्क
15. अनैच्छिक (इच्छा के विरूद्ध) प्राप्त किए गए ई-मेल को क्या कहतें हैं?
अ होक्सेस
अ इनबाॅक्स
अ साइबर बुली
अ जंक ई-मेल
Learn More 👇
ReplyDeleteGeneration of Computer in Hindi ?